जालंधर (ब्यूरो): दोपहर के समय 26 नए कोरोना मरीज़ों के बाद अब और 16 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर में कुल मरीज़ों की संख्या 42 हो गई है।

महानगर में बेशक बीते दिनों की तुलना में कोरोना मरीज़ों की संख्या कम है, लेकिन पता चला है कि जालंधर की पॉश कालोनी लाजपत नगर में रहते प्रतिष्ठित परिवार में कोरोना संक्रमण हुआ है।

उक्त परिवार द्वारा प्राईवेट लैब से करवाए गए टेस्ट में रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। उक्त परिवार के 2 साल के बच्चे समेत परिवार के कुछ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव है।

परिवार के नज़दीकी सूत्रों ने बताया कि परिवार के किसी भी सदस्य को कोरोना लक्षण नहीं हैं। सभी ने रूटीन टेस्ट प्राईवेट लैब से करवाया था। जिनमें से कुछ सदस्यों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा कुछ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

आज दिन में सामने आए 42 मरीज़ों में आई.टी.बी.पी. सराएखास, कुछ पुलिस कर्मचारी, भी शामिल हैं। संगत सिंह नगर में एक ही परिवार के 6 सदस्य हैं।

इसके अतिरिक्त बूटा मंडी, अवतार नगर, सेठ हुक्म चंद कालोनी, लाजपत नगर, हरदियाल नगर, काज़ी मोहल्ला व अन्य ईलाकों के हैं।

 इसके अतिरिक्त लुधियाना में 31 तथा मोगा में 15 मरीज़ो की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

पढ़ें लिस्ट