कपूरथला (ब्यूरो): कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना पोज़िटिव मरीजों के कारण सहम भी लगातार बड़ता जा रहा है। आज जिला कपूरथला के दो महिला जजों, स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिला कपूरथला की महिला जज की अदालत में कुछ दिन पहले सुभानपुर पुलिस द्वारा केसों में गिरफ्तार आरोपी परमिन्द्रपाल सिंह को पेश किया गया। जो कि बाद में कोरोना टेस्ट पोज़िटिव पाया गया। इसी प्रकार एक अन्य महिला जज  की अदालत में भी आरोपी को पेश किया गया था।

पता चला है कि उक्त आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात कपूरथला अदालतों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला एवं सेशन जज कपूरथला द्वारा एहतियात के तौर पर जिला कपूरथला की दो महिला जज, गनमैन, अदालत का स्टाफ रीडर, अहलमद, नायब कोर्ट को होम क्वांरटाइन कर दिया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी जिला कपूरथला की अदालत में कोरोना पोज़िव थानेदार के आने के कारण माननीय जज व उनका स्टाफ क्वारंटाइन किया गया था।