जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में आज दोपहर फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में दोपहर के समय 20 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर में कोरोना संक्रमण जारी है। आज दोपहर जालंधर में मिली रिपोर्ट के मुताबिक 20 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा करीब 200 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।

जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 777 हो गया है। बताया जा रहा है कि आज सामने आई रिपोर्ट में मरीज़ संजय गांधी नगर के हैं। इसके अतिरिक्त फोकल प्वाईंट, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, ठाकुर सिंह कालोनी, रोज़ गार्डन (लैदर कांपलेक्स), जैमल नगर, लेन कालोनी, जालंध कैंट, तथा गुरू नानक नगर, पतड़कलां, अजीत नगर, तरनतारन ईलाके के हैं।

पता चला है कि एक मरीज़ पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। जबकि इन मरीजो़ं में तीन बच्चे तथा 8 महिलाएं भी शामिल हैं।