Prabhat Times
जालंधर। महानगर मे कोरोना संक्रमण जारी है। रविवार की थोड़ी राहत के बाद जालंधर में दोपहर के समय कोरोना संक्रमण की सचना मिली है।
जालंधर में 67 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है तथा 2 लोगों की मृत्यु का समाचार है।

सामने आए ये 67 मरीज़ जालंधर शहर तथा देहात ईलाकों के रहने वाले हैं। 67 मरीज़ सामने आऩे से आंकड़ा 5400 के करीब पहुंच गया है।
सेहत विभाग द्वारा मरीज़ों के बारे में जांच की जा रही है। पता चला है कि जालंधर मे कोरोना संक्रमित महिला समेत दो लोगों की मौत हुई है।

मृतक पंजाबी बाग तथा नीला महल का रहने वाले बताए गए है। महानगर में मृतकों का आंकड़ा 137 हो गया है। उधर, फाज़िल्का में भ सुबह सुबह कोरोना का कहर बरपा है।

फाजिल्का में सुबह 29 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। इस जिला में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 681 हो गया है। बता दें कि बीते दिन पंजाब मे 50 लोगो की मृत्यु का आंकड़ा विभाग द्वारा जारी किया गया था।