Prabhat Times 

जालंधर। कोरोना वायरस सभी को परेशान किए हुए है। पिछले कुछ दिनो में कोरोना संक्रमण के 200 से ज्यादा मामलों के पश्चात जहां सहम का माहौल था वहीं पिछले दो दिनों में जालंधर में कोरोना की रफ्तार कम हुई नज़र आ रही है।

बीते दिन जालंधर मे करीब 117 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई थी। वहीं आज बुधवार को भी जालंधर में 125 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

इन मरीज़ों में कुछ मरीज़ जिला के बाहर के भी बताए गए हैं। जालंधर मे मरीज़ों का आंकड़ा 5700 के करीब पहुंच गया है।

सेहत विभाग के मुताबिक 2 मरीज़ों की मृत्यु का भी समाचार है। मृतकों में गुरमेल सिंह वासी नूरमहल, वीना वासी अवतार नगर की मौत की सूचना है।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार द्वारा एहतियात बरतने के लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

सेहत विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना पोज़िटिव केसो मे कमी आने से राहत मिलती नज़र आती है।

कोरोना पोज़िटिव केसों में कमी का कारण सरकार के बड़े फैसले तथा लोगों के जागरूक होना माना जा रहा है।

उधर, बीते दिन से अब तक जालंधर में 2 विधायक भी कोरोना पोज़िटिव आ चुके हैं।

नकोदर से विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला तथा जांलधर छावनी से विधायक परगट सिंह की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। जालंधर के विधायक राजेन्द्र बेरी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

ये भी जानकारी है कि राज्य में विधानसभा सैशन से पहले विधायको के करवाए जा रहे कोरोना टेस्ट में अब तक पटियाला, होशियारपुर, जांलधर, तरनतारन, गुरदासपुर, बटाला, पठानकोट जिलों में जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।