Prabhat Times
जालंधर। कोरोना का भयावह रूप अब सामने आना शुरू हो गया है। जालंधर के बड़े सर्वोदय अस्पताल के डाक्टर राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।
उधर, रिपोर्ट के मुताबिक पहले तो ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा था। लेकिन अब कोरोना वायरस ने नौजवानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
दोपहर को सामने आए 192 मरीज़ों में से करीब 60 मरीज़ों की आयु 30 वर्ष के आसपास है। कई मरीज़ तो 17 और 19 साल के भी हैं।
पोज़िटिव मरीज़ों की लिस्ट में नूरमहल थाना के भी 7 पुलिस कर्मी शामिल हैं तथा एक मरीज़ पुलिस कमिश्नर दफ्तर जालंधर का भी सामने आया है।
पिम्स अस्पताल समेत कई अस्पताल की नर्स की रिपोर्ट भी पोज़िटिव आई है।

जालंधर के सर्वोदय अस्पताल के किडनी स्पैशलिस्ट डाक्टर राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।
डाक्टर राजेश अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों से तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। उन्होने बीते दिन टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
डाक्टर राजेश अग्रवाल ने कहा कि वे बिल्कुल तंदरूस्त हैं। अब वे कोविड नियमों के मुताबिक क्वारंटाइन होंगे। उधर, जालंधर के एक और डाक्टर की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

इन ईलाकों के हैं मरीज़

आज सामने आए मरीज़ों में जालंधर शहर के कोट रामदास आबादी, मखदूमपुरा, मंडी रोड़, बस्ती पीरदाद, न्यू हरबंस नगर, न्यू गुरू अमर दास नगर, पिंड नंदनपुर, मकसूदां, फ्रैडंज़ कालोनी, रंधावा कालोनी, गुर तेग बहादुर नगर, लाजपत नगर, शेखां बाजार, अमृत विहार, न्यू ज्वाला नगर, कालिया कालोनी, न्यू रविदास नगर, न्यू संतोखपुरा, शिव नगर, दादा कालोनी, प्रीत नगर, अमन नगर, दिलबाग नगर, दूरदर्शन एंकलेव, भार्गव कैंप, सौफी पिंड, इंदिरा कालोनी, अवतार नगर, संगत सिंह नगर, छोटी बारादरी, पी.पी. दफ्तर, गुजराल नगर, डिफैंस कालोनी के मरीज शामिल हैं।

जबकि जालंधर देहात के  देहात के गोल पिंड (आदमपुर), गांव खिच्चीपुर, सैफाबाद, मेन बाजार फिल्लौर, धानी, कंगसाबू, छुट्टियां कलां, गोल्डन एविन्यू (नकोदर), इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड, पुलिस थाना, लद्दड़कलां (नूरमहल), बड़ा पिंड, आर्या नगर, जालंधर विहार, सराए खास (करतारपुर) के मरीज़ शामिल हैं।