जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में कोरोना का कहर बड़ता जा रहा है। सुबह 8 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात दोपहर बाद एक बार फिर बच्चे तथा एक महिला पुलिस कर्मचारी समेत 6 लोेगों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव प्राप्त हुई है।

सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के जैमल नगर की दो महिलाएं, किशनपुरा का एक 10 साल का बच्चा, नकोदर की एक महिला, एक किशनपुरा के मरीज शामिल हैं। एक मरीज़ फ्रैडज़ कालोनी का रहने वाला है। फ्रैडज़ कालोनी का मरीज़ पहले से ही सिविल अस्पताल में दाखिल है। महानगर में देर शाम तक कुल 14 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

जालंधर में 6 और मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात जालंधर में कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों की गिनती 354 तक पहुंच गई है। उधर, पता चला है कि कमिश्नरेट पुलिस के 7 कर्मचारियों को कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।