Prabhat Times

लुधियाना। (694 lakh fine charged in last 43 days PSPCL) बिजली चोरी की समस्या पर लगाम लगाने के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की डिस्ट्रीब्यूशन विंग के अलग-अलग जोन की टीमें अपने-अपने इलाकों में चैकिंग कर रही हैं।
पिछले 43 दिनों में, टीमों ने 54212 कनेक्शनों की जांच की है और कुल 5228 मामलों का पता लगाया है, जिसमें बिजली चोरी के 1285 मामले और बिजली के अनधिकृत उपयोग (यूयूई)/अनधिकृत विस्तार (यूई) के 3943 मामले शामिल हैं। इन 54212 मामलों में टीमों द्वारा 694 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के निर्देश पर पीएसपीसीएल द्वारा शुरू किए गए जीरो टॉलरेंस ड्राइव के तहत 4 अप्रैल से 16 मई तक यह चेकिंग की गई।
जोन बॉर्डर की टीमों ने कुल 20919 कनेक्शनों की जांच की है, जिनमें से चोरी के 439 मामलों का पता चला है और यूयूई/यूई के 1059 मामलों का पता चला है। टीमों ने चोरी के 439 मामलों पर 79 लाख रुपये और यूयूई/यूई के 1059 मामलों पर 47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
इसी तरह, मध्य क्षेत्र में 7130 कनेक्शनों की जाँच की गई और कुल 687 मामलों का पता लगाया गया, जिनमें 171 चोरी के मामले और 516 यूयूई / यूई मामले शामिल थे और कुल जुर्माना 91 लाख रुपये था।
उत्तरी क्षेत्र की टीमों ने पिछले 43 दिनों में 9992 कनेक्शनों की जांच की और चोरी के 72 मामलों और 883 यूयूई/यूई मामलों का पता लगाया। 955 मामलों में लगाया गया कुल जुर्माना 56 लाख रुपये था।
दक्षिण क्षेत्र में, टीमों ने 6028 कनेक्शनों की जांच की, जिनमें से 146 चोरी के मामले और यूयूई/यूई के 517 मामले सामने आए। कुल जुर्माना 111 लाख रुपये था।
पश्चिम क्षेत्र में चोरी के 457 मामलों और 968 यूयूई/यूई मामलों सहित कुल 1425 मामलों का पता चला, जहां 10,143 कनेक्शनों की जांच की गई। टीमों ने पिछले 43 दिनों में कुल 311 लाख रुपये लिए।
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि विभाग अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति प्रदान करने के लिए बिजली चोरी के खतरे को रोकना चाहता है। उन्होंने कहा कि अभियान को तेज किया जाएगा और उन्होंने बिजली खपत के नियमों का उल्लंघन करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

कुंडी लगाकर करते हैं ई-रिक्शा चार्ज, हुआ भारी जुर्माना

बिजली चोरो के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के अंर्तगत बीते दिन अमृतसर में अनोखा मामला सामने आया। एक तरफ सरकार ई-रिक्शा को प्रोमोट कर रही है, लेकिन इसी ई-रिक्शा के कारण पी.एस.पी.सी.एल. विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बीते दिन अमृतसर में चैकिंग के दौरान कुंडी लगाकर ई -रिक्शा चार्ज करने का मामला सामने आया। अमृतसर के हकीमा गेट सब डिवीज़न में फतेही सिंह कालोनी, झब्बाल रोड़, भद्रकाली के ईलाकों में बिजली चोरी के 8 केस पकड़े। टीम ने उन्हें कुल 6 लाख रूपए जुर्माना किया है।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक उपभोक्ता के पास 13 ई रिक्शा मौजूद थे, जिसमें से 10 ई रिक्शा को कुंडी लगाकर चार्ज किया गया था। मौके पर ही उपभोक्ता संदीप को 4 लाख रूपए जुर्माना किया गया। साथ ही संदीप के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में केस भी दर्ज किया गया।

ई-रिक्शा चालक सावधान

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिजली चोरी कर ई रिक्शा चार्ज करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 6 मई को अमृतसर में ही 34 मामले सामने आने पर 21 लाख रूपए जुर्माना किया गया और बीते दिन 10 ई रिक्शा चार्ज करने पर 4 लाख रूपए जुर्माना किया गया।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में विभाग की टीमें लगातार चैकिंग करेंगी। बिजली चोरी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें