Prabhat Times
चंडीगढ़। (aam aadmi party punjab leader corruption call recording) पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता ने सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) के बदले 15 हजार की रिश्वत मांगी। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो गई।
जिसके बाद नेता को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया। मामला बठिंडा जिले का है। हालांकि इस संबंध में पार्टी की तरफ से आरोपी नेता के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई गई।

यह है कॉल रिकॉर्डिंग में

कॉल रिकॉर्डिंग में बठिंडा के गोनियाना के आम आदमी पार्टी के एससी विंग के को-ब्लॉक इंचार्ज गुरप्रीत सिंह किसी से बात कर रहे हैं। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि ASI कह रहा है कि पहले देने के लिए उसके पास कुछ नहीं है, बाद में जैसे मर्जी कर लेना।
आप नेता ने कहा कि पीए को भी कुछ देना पड़ेगा। यहां गोनियाना पुलिस चौकी से किल्ली निहाल सिंह वाला चौकी में ASI के तबादले की बात हो रही थी।

30 हजार में बात करने को कहा

फोन पर शख्स ने आप नेता को पूछा कि कितने रुपए में बात करे। इस पर आप नेता ने कहा कि 10-15 हजार रुपए पीए को देंगे।
जिस पर शख्स ने कहा कि वह 30 हजार में बात कर लेता है। आप नेता ने कहा कि जल्दी बात कर लो। मुझे भी पैसों की जरूरत है।

विधायक बोले- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

इस मामले में आप विधायक मास्टर जगसीर सिंह ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते गुरप्रीत सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है।
उसने किसी थानेदार की बदली का भरोसा दिया। जिसके बदले रिश्श्वत मांगी गई। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है।
ये भी पढ़ें