Prabhat Times
चंडीगढ़। (aap mla kuljit randhawa police call recording viral) भ्रष्टाचार रहित प्रशासन देने का दावा कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी लगातार विवादों में है।
सरकार के मंत्रियों, विधायकों के व्यवहार और कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को कारण पार्टी की रोजाना किरकिरी हो रही है। इसी बीच आप के साथ एक और विवाद जुड़ गया है।
पंजाब के डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिर गए हैं।
विधायक के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग खूब वायरल हो रही है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने की।
उन्होंने CM भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजी गई।
इस संबंध में विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा कि मेरे किसी आदमी ने कोई पैसा नहीं मांगा।
अगर मेरे वर्कर के पैसे मांगने की बात साबित होती है तो मैं उस पर पर्चा दर्ज करवाकर कार्रवाई कराऊंगा। पीए की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।
CM भगवंत मान की बनाई हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की गई। शिकायत करने वाले विक्रम धवन ने कहा कि इस बारे में उन्हें हेल्पलाइन स्टाफ से कॉल आई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कॉल रिकॉर्डिंग में यह बातचीत…

वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह और विक्रम धवन की बातचीत हो रही है।
विक्रम धवन कहता है कि वह चौकी में उनसे मिलने गया था लेकिन पता चला कि ट्रांसफर हो गई है।
इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं कि MLA ने जो एक लाख रुपया मांगा था, उसकी वजह से ट्रांसफर होनी ही थी।
चौकी इंचार्ज ने कहा कि PA की क्या जुर्रत है कि वह रुपया मांगे। पीए नितिन लूथरा आया और कहा कि MLA की बात हुई होगी।
मैंने कहा कि मुझसे MLA की कोई बात नहीं हुई। उसने कहा कि एक लाख रुपए मंगवाए हैं।
मैंने उसे कहा कि मैं इतने पैसे देने के लायक नहीं हूं। इसके बाद मेरी ट्रांसफर कर दी गई।

शिकायतकर्ता बोले- PA ने कहा, मुझे MLA ने भेजा है

शिकायत करने वाले विक्रम धवन ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। बलटाना इलाका मैं देखता हूं। 23 जुलाई को मैं शाम को इंचार्ज से मिलने गया था।
इंचार्ज ने मुझे बताया कि MLA ने कोई बंदा भेजा था, जो पैसे मांग रहा था। उसने नंबर दिखाया, जो MLA के पीए नितिन लूथरा का था।
30 जुलाई को शाम को मेरी फिर चौकी इंचार्ज से बात हुई, जिसमें पता चला कि एक लाख रुपए न देने की वजह से चौकी इंचार्ज का तबादला कर दिया गया। मैंने विधायक को फोन किया था लेकिन बात नहीं हो सकी।

1% कमीशन पर मंत्री बर्खास्त किया, MLA पर होगा एक्शन?

इसको लेकर अब सबकी नजर CM भगवंत मान पर लगी हुई है। विभाग के काम में 1% कमीशन मांगने पर मान ने हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया था।
तब बाहर किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बर्खास्तगी के बाद सीएम मान ने मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करवा गिरफ्तार भी करवा दिया। अब सब यह देख रहे हैं कि क्या MLA के खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14