Prabhat Times
चंडीगढ़। (administration issues new advisory in view of increasing corona cases) चौथी लहर की आशंकाओं (Fourth Covid Wave) के बीच देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी बढ़ रहे हैं.
चंडीगढ़ में पिछले 2 महीने से कोरोना केसों में आई तेजी के मद्देनजर प्रशासन ने सख्ती कर दी है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते ग्राफ (Chandigarh Covid Advisory) को देखते हुए फिर से नई एडवाइजरी जारी की है.
इसमें चंडीगढ़वासियों को शहर में सार्वजनिक स्थलों पर कोविड सम्मत व्यवहार का पालन करने को कहा गया है।
एडवाइजरी के अनुसार, पब्लिक प्लेस में मास्क लगाने की सलाह दी गई है. इसके साथ-साथ कोरोना गाइडलाइंस (Covid New Guidelines) का पालन करने को भी कहा गया है. इसके साथ-साथ गैरजरूरी यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है.
प्रशासन ने हिदायत दी है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
खासतौर से सार्वजनिक परिवनह जैसे बस, ट्रेन, हवाई जहाज, व टैक्सी आदि में मास्क का इस्तेमाल करे की बात कही गई है।
वहीं सिनेमा हाल, शापिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर में भी मास्क लगाने को कहा गया है। इसके अलावा क्लासरूम, ऑफिस रूम इंडोर गैदरिंग में मास्क लगाने की हिदायत दी गई है।

क्या करें और क्या न करें?

  • अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें.
  • छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल से ढकें.
  • उपयोग के तुरंत बाद इस्तेमाल किए गए टिश्यू को बंद डिब्बे में फेंक दें.
  • सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
  • बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करें. साबुन और पानी से हाथ धोएं.
  • अनावश्यक ट्रैवल से परहेज करें।
  • बुखार, सांस लेने में दिक्कत या कफ की स्थिति में डॉक्टर को चैक करवाएं।
  • डॉक्टर के पास जाते वक्त मास्क का प्रयोग करें।
नए निर्देशों के अनुसार कोरोना के लक्षण नजर आने पर कोविड हेल्पलाइन नंबर 1075 या 9779558282 पर कॉल करें। वहीं प्रशासन ने शहर के सभी वयस्कों को बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी है। वहीं अपने बच्चों का भी टीका लगवाएं।

जून के 12 दिन में 296 केस मिले

प्रशासन ने कहा कि यदि किसी को कफ या बुखार है तो लोगों से निकटता न बनाएं। हाथों से आंखों, मुंह और नाक को न छुए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
बता दें कि मई में कोरोना के 379 केस आए थे। जिसके बाद जून के सिर्फ 12 दिनों में 296 नए केस आ गए हैं।
रविवार को शहर में कोरोना के 46 केस आए थे। यह पिछले लगभग 3 महीनों में एक ही दिन में सबसे ज्यादा आए केस आए थे।
उधर, जालंधर में आज शाम 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। जालंधर में अब 33 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें