Prabhat Times
जालंधर। (reliance jio) कृषि बिल का विरोध अब तेज हो रहा है। सरकार के साथ चल रही लड़ाई के बीच लोगों का गुस्सा अब अंबानी की जियो कंपनी के खिलाफ भी भड़क गया है। राज्य में कई जगहों पर जियो कंपनी के टावरों को पहुंचाए जा रहे नुकसान की खबरों के बीच जालंधऱ से भी बड़ी खबर है।पता चला है कि जालंधर के सूर्या इंकलेव ईलाके में कुछ शरारती लोगों ने जियो कंपनी की लाखों की तार को आग लगा दी है। ये स्पष्ट नहीं है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया। फिलहाल कंपनी की तरफ से भी कोई शिकायत पुलिस में नहीं दी गई है।जानकारी के मुताबिक जियो कंपनी द्वारा सूर्या इंकलेव ईलाके में फाइबर तार का काम चल रहा था। आज सुबह वहां पड़ी लाखों की तार आग लगने से स्वाह हो गई। बताया जा रहा है कि ईलाके में तार डालने का काम चल रहा था।आज सुबह जब कर्मचारी दोबारा काम के लिए आए तो लाखों की तार सवाह हो चुकी थी। कंपनी अधिकारी मौके पर आए हैं। फिलहाल इस संबंधी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।पुलिस का कहना है कि अभी शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत आने के पश्चात ही कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें