Prabhat Times

जम्मू: कोरोना संक्रमण के चलते इस साल बाबा अमरनाथ की यात्रा टाल दी गई है। ये फैसला श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से लिया गया है। इस बार सिर्फ छड़ी मुबारक का पूजन होगा। इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन ने कहा था कि 21 जुलाई से यात्रा शुरू हो सकती है।

वहीं सड़क मार्ग से 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा जाने के लिए रोजाना सिर्फ 500 यात्रियों को अनुमति मिलने की बात भी कही गई थी।

जम्मू एंड कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उप-समिति की एक बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने की थी।

बैठक के बाद फैसला लिया गया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अमरनाथ यात्रा सीमित तरीके से की जाएगी। हालांकि अब यात्रा को टाल दिया गया है।