Prabhat Times

नई दिल्ली। (fugitive amritpal singh asked for uk citizenship intelligence report) ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ आज सातवें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल सिंह हर तरह से तिकड़म और जुगाड़ लगा रहा है।

इसी बीच खुफिया एजैंसियों ने बड़ा खुलासा किया है कि अमृतपाल सिंह यूनाइटेड किंगडम (UK) की नागरिकता लेना चाहता है. जिसके लिए अमृतपाल ने फरवरी में ही आवेदन कर दिया था.

अमृतपाल की पत्नी किरण कौर भी ब्रिटेन की नागरिक हैं. इस आधार पर अमृतपाल द्वारा ब्रिटेन की नागरिकता मांगी गई थी.

हालांकि आवेदन अभी ब्रिटेन अधिकारियों के पास लंबित है. उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

समाज सुधारक के तौर पर किया पेश

रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष खुफिया सूत्रों का कहना है कि वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह स्थानीय अधिकारियों और नागरिक समाज के माध्यम से उसके ऊपर बनाए गए माहौल को समझता है.

इस वजह से वो देश छोड़कर ब्रिटेन में बसने का प्लान बना रहा था. अधिकारियों का यह भी कहना है कि नशे के तस्कर और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की वित्तिय मदद करते थे.

इसके अलावा आईएसआई द्वारा उसे हथियारों, गोला-बारूद की मदद की जा रही थी.

अधिकारियों ने कहना है कि अमृतपाल खुद को समाज सुधारक के तौर पर पेश कर रहा था और एक नशामुक्ति केंद्र भी संचालित कर रहा था.

धर्म की आड़ में खतरनाक मंसूबे

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन नशामुक्ति केंद्रों वारिस पंजाब दे संगठन की तरफ से संचालित किया जाता था.

दरअसल, उनका इस्तेमाल हथियार जमा करने के लिए भी किया जाता था. इन नशामुक्ति केंद्रों पर कोई डॉक्टरों नहीं रखे जाते थे, बल्कि कम गुणवत्ता वाले सस्ते एंटीडोट्स दिए जाते थे.

जिससे उनको नशीले पदार्थों पर निर्भर रहना पड़ता था. इन केंद्रों पर अमृतपाल के फरमान का पालन किया जाता था.

अगर कोई उसके आदेशों का पालन नहीं करता था तो उसे पीटा जाता था. अधिकारियों का कहना है कि अमृतपाल धर्म की आड़ में अपने मकसद में कामयाब भी हो रहा था.

अब उत्तराखंड में अमृतपाल

अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। भगोड़े अमृतपाल की तलाश में कई राज्यों में अलर्ट है। पुलिस उसे ढूंढने में लगी है।

अभी उसके उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना मिली है, जिसके बाद उत्तराखंड में तलाश शुरू हो गई है।

उसकी पत्नी से पूछताछ की गई और उसे पनाह देने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

पत्नी पर अमृतपाल के लिए धन जुटाने का शक

अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी किरणदीप कौर अब कट्टरपंथी संगठन वारिस पंजाब दे के लिए विदेश से धन जुटाने के मामले में पंजाब पुलिस के रडार पर हैं।

किरणदीप कौर वर्तमान में अमृतसर जिले के अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रह रही हैं।

दीप सिद्धू के बनाए गए संगठन का समर्थन करने में उनकी भूमिका के लिए पुलिस ने उनसे कई बार पूछताछ की है।

स्वयंभू उपदेशक ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी। अमृतपाल सिंह की गतिविधियों के लिए कथित विदेशी फंडिंग के सिलसिले में महिला पुलिस टीम ने किरणदीप कौर से करीब एक घंटे तक पूछताछ की।

पुलिस ने धन के स्रोतों का पता लगाने के लिए अमृतपाल, उसकी पत्नी और माता-पिता के बैंक खातों की भी जांच की है।

अमृतपाल से लिंक में गिरफ्तार महिला कौन?

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के मामले में गुरुवार को दो गिरफ्तारियां हुईं। पंजाब पुलिस ने तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को लुधियाना से गिरफ्तार किया है।

वह अमृतपाल का गनर बताया जा रहा है जो अजनाला कांड में आरोपी है। वह पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से फरार था।

उस पर गैर-लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें-विडियो पोस्ट करने का आरोप है।

वहीं, पता चला है कि पंजाब से फरार हुआ अमृतपाल एक दिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रुका था।

पुलिस ने अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में बलजीत कौर नाम की महिला को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

महिला के मुताबिक अमृतपाल उसे बोलकर गया था कि वह उत्तराखंड जा रहा है। वहीं, पंजाब के तरन तारन, फिरोजपुर जिलों में शुक्रवार दोपहर तक मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी।

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1