Prabhat Times
अमृतसर। इस समय की बढ़ी खबर पंजाब के अमृतसर जिला से है। जिला अमृतसर में स्थित नीलकंठ अस्पताल में 6 मरीज़ों की मृत्यु होने का समाचार है। बताया जा रहा है कि मरीज़ों को समय पर ऑक्सीजन न होने का कारण उनकी मौत हो गई। पता चला है कि 6 मृतकों में 5 मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
बता दें कि कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ ह। दो दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कहा था कि ऑक्सीज़न की कमी नहीं है। लेकिन आज अमृतसर में हुई इस घटना ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर के फतेहगढ़ चूढियां रोड़ पर स्थित नीलकंठ अस्पताल मे ये बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अस्पताल को समय पर ऑक्सीज़न की सप्लाई नहीं हुई। जिस कारण 6 मरीज़ो ने जान गंवा दी। जिला प्रशासन व सेहत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें