Prabhat Times
चंडीगढ़। (Anganwari Centres Closed) कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर पंजाब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार द्वारा अगले आदेशों तक राज्य के सभी आंगनवाड़ी सैंटर बंद कर दिए हैं।
पंजाब की समाजिक सुरक्षा, स्त्री एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरूण चौधरी ने ये आदेश जारी किए हैं। श्रीमति चौधरी ने कहा कि ये फैसला बच्चों की सुरक्षा को मुख्य रखते हुए लिया गया है।
उन्होने कहा कि बच्चों और जरूरतमंदो को राशन व अन्य सामग्री आंगनवाड़ी वर्करों तथा हैल्परों के ज़रिए घर घर पहुंचाई जाती रहेगी। श्रीमति चौधरी ने सभी से सेहत विभाग के निर्देशों के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल यानिकि मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, सैनीटाइजेशन आदि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
श्रीमति चौधरी ने कहा कि बच्चो को इस वायरस से बचाने के लिए प्रयास बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं। श्रीमती चौधरी ने कहा कि वर्करों और हैल्पर रूटीन में लाभार्थियों से मुलाकात करके यकीनी बनाएंगे कि विभाग द्वारा इस समय सीमा के अंर्तगत बच्चों को शरीरिक विकास का रिकार्ड तैयार किया जाए।

ये भी पढ़ें