बटाला (गौरव सेठ): शिव सेना हिंद पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष तथा पंजाब औद्योगिक सेल के प्रधान अंकित अग्रवाल ने किसान भाईयों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के दौरान काम करते समय अपने ध्यान रखें। खेतों में काम करते समय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाईंस का जरूर पालन करें।

अंकित अग्रवाल ने कहा कि आजकल हालात बेहद ही नाज़ुक हैं। हम सभी को अपने कारोबार भी करने है, लेकिन साथ ही अपना और परिवार का ध्यान भी रखना है। अंकित अग्रवाल ने किसान भाईयों से अपील की कि वे खेतों मे नाड़, पराली न जलाएं। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन करें और सेनीटाईज़ अवश्य करें।

अंकित अग्रवाल ने कहा कि ज़रा सी लापरवाही हमें कोरोना वायरस के चपेट में ला सकती है। इसलिए हमें काम भी करना है और जागरूक भी रहना है। अंकित अग्रवाल ने सरकारों से भी अपील की है कि किसान भाईयों की सेहत संभाल के लिए और बेहतर व्यवस्थाएं करें।