Prabhat Times

जालंधर। (Anoop Pathak Suicide Case) नगर निगम जालंधर की पार्षद राधिका पाठक के पति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनूप पाठक के परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया है। पाठक परिवार का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि बीते दिन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनूप पाठक ने आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद सुसाईड नोट के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमरीक सिंधू, रविन्द्र चौधरी और इन्द्रजीत के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया। लेकिन आज सुबह पीड़ित परिवार ने शव का दाह संस्कार करने से इंकार किया है। अनूप पाठक के बेटे करण पाठक का कहना है कि पुलिस का रवैया पक्षपाती है। पहले तो पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी, लेकिन अब जब केस दर्ज किया है तो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। करण पाठक ने स्पष्ट कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें