Prabhat Times
चंडीगढ़। (arbitrariness of private school will not work, Punjab government gave strict orders) प्राईवेट स्कूलों की मनमानियां रोकने के लिए सी.एम. भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 720 प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। पंजाब सरकार द्वारा जांच के लिए 15 टीमें गठित कर दी गई हैं।
बताया जा रहा है कि ये टीमें समय समय पर अकस्मात प्राईवेट स्कूलों की चैकिंग करेंगी और निर्धारित समय में अपनी रिपोर्ट सी.एम. दफ्तर को सबमिट करेंगी।
बता दें कि पिछले समय से लगातार प्राईवेट स्कूलों की कथित मनमानियों की शिकायतें मिल रही थी।
इसे देखते हुए पिछले दिनों पंजाब सरकार द्वारा किताबों और ड्रैस को लेकर आदेश दिए थे कि कोई भी स्कूल अभिभावकों को एक ही दुकान से खरीदने के लिए नहीं कह सकता।
इसके बावजूद शिकायतें आ रही हैं। इसे देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा प्राईवेट स्कूलों की मनमानियां रोकने के लिए राज्य के 720 स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं।
यह जांच प्राइवेट स्कूलों को फीस न बढ़ाने के आदेश का पालन न करने के मामले में करवाई जा रही है।
इसके अलावा खास दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के मामले की भी पड़ताल होगी।

CM के आदेश नहीं माने

CM भगवंत मान ने 1 अप्रैल को ऑर्डर दिया था कि पंजाब में कोई प्राइवेट स्कूल इस बार 1 रुपया भी फीस नहीं बढ़ाएगा।
कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म किसी खास दुकान से खरीदने के लिए नहीं कहेगा।
सरकार इसके लिए पॉलिसी बनाएगी। इसमें अभिभावकों, स्कूल प्रिंसिपल और उनके मालिकों से बैठकर की जाएगी।
इसके बावजूद स्कूलों ने आदेश नहीं माने। इसकी सैकड़ों शिकायतें सीएम ऑफिस और शिक्षा मंत्री तक पहुंची हैं।

स्कूलों के बही खाते की होगी जांच

मान सरकार प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ पूरी सख्ती की तैयारी में है।
इसके लिए प्रति छात्र फीस, कैपिटल फंड, जनरल फंड, फिक्स्ड एसेट, करंट एसेट, कैश इन हैंड और बैंक डिपॉजिट समेत तमाम रिकॉर्ड की जांच होगी।
जांच टीम देखेगी कि सीएम के आदेश के बाद किस-किस स्कूल ने ज्यादा फीस वसूली।
इसके अलावा इन प्राइवेट स्कूलों की किताबें और यूनिफॉर्म किन-किन दुकानों पर उपलब्ध करवाई गई।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें