Prabhat Times

लघु उद्योग भारती संगठन में कार्यकर्ता सर्वोपरि-अरविंद धूमल

जालंधर। (Arvind Dhumal, Laghu Udyog Bharati, Jalandhar) कुटीर, सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्योगों के सबसे बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर एडवोकेट अरविंद धूमल का गृहक्षेत्र जालन्धर यूनिट द्वारा पुष्पित अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर जिला जालन्धर के अध्यक्ष विवेक राठौर, महसचिव उत्तम चड्ढा, पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा, अवनीश परमार, महासचिव विशाल दादा, सचिव हरीश गुप्ता, संयुक्त सचिव अनुज कपूर, अनिरुद्ध धीर, वरिष्ठ सदस्य बूटी राम भल्ला, गुरबख्श सिंह जुनेजा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष विवेक राठौर ने कोरोना महामारी के समय और उसके पश्चात बदले परिपेक्ष में लघु उद्योग भारती जालन्धर द्वारा किए गए जन हितैषी, उद्योग हितैषी कार्यो की विस्तृत चर्चा की। महासचिव उत्तम चड्डा ने अरविंद धूमल के जीवनवृत की चर्चा करते हुए मंच पर आमंत्रित किया।
एडवोकेट अरविंद धूमल ने अपनी नवनियुक्ति को अपने गृहक्षेत्र जालन्धर यूनिट की उपलब्धि बताते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती संगठन में कार्यकर्ता सर्वोपरि, यहां पद नही, अपने संगठन के लिए कुछ करने का दायित्व मिलता है। संगठन ने जहाँ कार्य करने का अवसर दिया अपनी ओर से सर्वोत्तम करने का प्रयास किया। इस सफलता सोपान की बदौलत ही हमे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व मिला है।
श्री धूमल ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विभिन्न विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सार्थक नीति निर्धारण संबंधी विचार विमर्श कर प्रदेश सरकारों व केंद्र सरकार तक पहुँचाया जाए, ताकि पारंपरिक उद्योग व ग्राम शिल्पी उत्पाद सबंधित क्षेत्रानुसार मंथन कर देश के सर्वपक्षीय विकास में हरेक वर्ग अपना सार्थक योगदान कर सके। अधिकाधिक लोगो को रोजगार व सन्मानपूर्वक जीने के समुचित अवसर उपलब्ध हो।
प्रदेश सचिव हरीश गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विश्वास प्रकट किया कि श्री धूमल पहले से अधिक सहजता और दृढ़ता के साथ लघु उद्योग भारती संगठन के विस्तार व पकड़ को और अधिक मज़बूत करेगे। उनके अनुभव व सक्रियता सबके लिए उपयोगी साबित होंगे । जिनपर हम सभी गौरवान्वित महसूस करेगे।
इस अवसर पर वरुण भल्ला.अमित दुग्गल, सुमित दुग्गल, हर्ष गुप्ता, श्याम गोस्वामी. गगन चौधरी, गगनदीप सिंह, आशीष शर्मा, भरत मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, संजीव भारद्वाज, संजय मेहता, वरुण मेहता, संजीव गुप्ता, फूल सिंह शेखावत, पीयूष सेठ, विपिन धीर, मोनीर वर्मा, सुनील अग्रवाल, तरुण जुनेजा, नरेश गुप्ता, विजय शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। समारोह का समापन सामूहिक रात्रिभोज से हुआ।

ये भी पढ़ें