Prabhat Times

नई दिल्ली। (arvind kejriwal gets emotional for aap leader manish sisodia) दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल बुधवार को अपने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के लिए भावुक हो गए।

बवाना के दरियापुर गांव में नए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मनीष सिसोदिया की बहुत याद आ रही है।

जेल में बंद नेता का नाम लेते ही केजरीवाल का गला भर आया और उनकी आंखें नम हो गई। उन्होंने खुद को संभालते हुए अपनी बात आगे बढ़ाई

दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था में आए बदलावों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा देकर गरीबी दूर की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरकारी स्कूलों पर सबसे अधिक खर्च किया गया होता तो 1970 त देश की गरीबी दूर हो गई होती।

इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया और उनका नाम लेते ही वह भावुक हो गए।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग मनीष सिसोदिया और केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

देखें वीडियो

उन्होंने कहा, ‘आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है। (गल भर आने से कुछ देर की चुप्पी)।

यह उनका सपना था । ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो जाए। उसे खत्म नहीं होने देंगे।’

पानी पीने के बाद केजरीवाल ने खुद को संभाला और कहा, ‘मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए।

जिन्होंने झूठे आरोप लगाकर और फर्जी मुकदमे लगाकर इतने अच्छे आदमी को इन्होंने इतने महीनों से जेल में डाला है। उनको लगा कि… उनको जेल में क्यो डाला है?

देश में इतने बड़े-बड़े डाकू घूम हैं। उनको नहीं पकड़ते हैं। मनीष सिसोदिया को जेल में इसलिए डाला क्योंकि वह अच्छे स्कूल बना रहा है। बच्चों को अच्छी पढ़ाई दे रहा है।

यदि वह स्कूल नहीं बना रहा होता और बच्चों को नहीं पढ़ा रहा होता तो उसे जेल में नहीं डालते। उनको तकलीफ हो रही है कि अच्छे स्कूल बन रहे हैं, आम आदमी पार्टी का प्रचार होता है।

मैं जहां भी जाता हूं देशभर में लोग यही बात करते हैं कि दिल्ली के स्कूल अच्छे हो गए, नतीजे अच्छे आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया यदि आपके लिए काम नहीं करते, उन्हें जेल नहीं होती।’

सिसोदिया के जल्द जेल से बाहर आने की उम्मीद जाहिर करत हुए केजरीवाल ने कहा कि सच्चाई कभी हार नहीं सकती है।

शराब घोटाले में 26 फरवरी से ही जेल में बंद सिसोदिया को दिल्ली की बेहतर शिक्षा का क्रेडिट देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हमें उनका सपना पूरा करना है उनके काम को नहीं रुकने देना है।

बड़ी जल्दी वह बाहर आएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि सच्चाई कभी हार नहीं सकती है। भगवान साथ देता है, जो लोग सच पर चलते हैं उनका भगवान साथ देता है।

वह जल्दी बाहर आएंगे और इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन जब तक वह अंदर हैं हमें दोगुनी स्पीड से शिक्षा क्षेत्र में काम करना है और बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी है।’

देखें वीडियो

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1