Prabhat Times
मोगा। (arvind kejriwal on biggest women empowerment program announcment) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हर महिला एक हजार रुपये प्रति माह देंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोगा की रैली में कहा, ”अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में हजार-हजार रुपए आएंगे. जिन माताओं को बुढापा पेंशन मिल रहा है उनके पेंशन के अलावा भी हजार रुपए देंगे. यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तिकरम कार्यक्रम है. पंजाब चुनाव में महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है.”
केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा, ”आजकल पंजाब में नकली केजरीवाल घूम रहा है. मैं जो भी पंजाब में वादा करके जाता हूं, वो वही बोल देता है. करता नहीं है लेकिन बोल देता है. मैं आकर बिजली फ्री की बात कहकर गया, तो उसने भी फ्री बिजली का ऐलान कर दिया. उस नकली केजरीवाल से पंजाब के लोगों बचकर रहना होगा. मैने मोहल्ला क्लिनिक की बात की तो नकली केजरीवाल ने भी ऐलान कर दिया.”

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें