नई दिल्ली (ब्यूरो): योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की दवा ‘दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट’ लॉन्च की है। पतंजलि का दावा है कि ये दवा कोरोना वायरस की सबसे पहली आयुर्वेदिक दवा है और इससे 7 दिनों के अंदर कोविड-19 के मरीज ठीक हो जाते हैं।

हालांकि इस बीच बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ को झटका लगा है और आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद से इस दवा के संबंध में संज्ञान लेते हुए पूरी जानकारी मांगी है। आयुष मंत्रालय ने कहा है कि उसे इस दवा के संबंध में तथ्‍यों के दावे और वैज्ञानिक शोध के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

इसके साथ ही आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद को कोरोनिल दवा का प्रचार बंद करने को कहा है। आयुष मंत्रालय ने कहा, “कोविड दवा का तब तक प्रचार नहीं करें, जब तक कि ‘मुद्दे’ की विधिवत जांच नहीं हो जाती।”

आचार्य बालकृष्ण ने दिया ये जवाब

अब आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर कहा है, ‘यह सरकार आयुर्वेद को प्रोत्साहन व गौरव देने वाली है। जो कम्युनिकेशन गैप था, वह दूर हो गया है। रैंडमाइज्ड प्लेसबो कंट्रोल्ड क्लीनिकल ट्रायल्स के जितने भी स्टैंडर्ड पैरामीटर्स हैं, उन सभी को शत-प्रतिशत पूरा किया गया है। इसकी सारी जानकारी हमने आयुष मंत्रालय को दे दी है।’

कोरोना के जटिलता को कर पाएंगे नियंत्रित: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि इस दवा से हम कोरोना की हर तरह की जटिलता को नियंत्रित कर पाएंगे। पतंजलि योगपीठ द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस दवाई की रिसर्च संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर द्वारा की गई है। कोरोनिल को दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार ने विकसित की है।

कोरोना किट में कोरोनिल टैबलेट के अलावा हैं ये चीजें

योग गुरु बाबा रामदेव ने जिस कोरोना किट को लॉन्च की है, उसमें कोरोनिल टैबलेट के अलावा श्वासारी वटी और अणु तेल भी है। योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है।

280 लोगों पर किया गया ट्रायल: योग गुरु बाबा रामदेव

हरिद्वार में लॉन्चिंग के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, इस दवा से तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। उन्होंने दावा किया है कि इस दवा के जरिए 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि इस इस दवा का ट्रायल 280 लोगों पर किया गया है।