कपूरथला (ब्यूरो): बजरंग दल के कार्यकर्त्ता इंसानियत के कार्यां के लिए जाने जाते हैं। रक्तदान का क्षेत्र हो, गौसेवा की बात या समाज सेवा की, हर जगह बजरंग दल के कार्यकर्त्ता अग्रिम पंक्ति में नजर आते हैं।बजरंग दल पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता नरेश पंडित की प्रेरणा का अनुसरण करते हुए शहर के जिला अस्पताल परिसर में संचालित ब्लड बैंक में बजरंग दल के कार्यकर्त्ता तरनजीत सिंह ने जरूरतमंद मरीज दर्शन सिंह के लिए ब्लड डोनेट किया। रक्तदान के बाद तरनजीत सिंह एवं बजरंग दल के ज़िला प्रेस सचिव चंदन शर्मा ने कहा कि मेरी नजर में रक्तदान से बड़ा अन्य कोई दान नहीं है। क्योंकि ऐसा करने से हम किसी जरूरतमंद मरीज का जीवन बचा सकते हैं। ईश्वर ऐसा अवसर हर किसी मनुष्य को नहीं देता है।आज मुझे यह मौका मिला है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।वहीं रक्त प्राप्त करने वाले मरीज और उनके परिजनों ने हर रक्तदानि का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह अजनबी लोगों के लिए मदद को आगे आना काबिले तारीफ है। ये लोग इंसानियत की भलाई के कार्यों में लगे हुए हैं।