कपूरथला (ब्यूरो): भारतवासी अपने लोकल के लिए वोकल बने और न सिर्फ लोकल प्रॉडक्ट्स खरीदे बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। प्रधानमंत्री मोदी के इस मंत्र का समर्थन बजरंग दल नेता नरेश पंडित ने करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत मिशन को लेकर पीएम मोदी ने पांच पिलर्स का जिक्र किया जिसके तहत देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। इस मंत्र से जल्द ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना संकट में देशवासियों को बड़ा मंत्र देने से इकोनॉमी के साथ-साथ देश को कोरोना मुक्त रखने का आत्मनिर्भरता भी कायम होगी। बजरंग दल पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता नरेश पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत ही गौरवपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया है। पीएम ने याद दिलाया कि कैसे उनके अनुरोध पर लोगों ने खादी खरीदने पर जोर देना शुरु किया और खादी एक ब्रांड के रुप में स्थापित हो गया। यह वास्तविक सच है कि खादी के सेल्स और प्रोडोक्शन में इजाफा हुआ है।नरेश पंडित ने कहा की देश के प्रत्येक नागरिक को भी स्वरोजगार को अपनाकर अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए खड़ा होना होगा। इस संकट से बाहर आने के लिए हमें विकास का स्वदेशी मॉडल अपनाना होगा। नरेश पंडित ने आरोप लगाया है कि चीन की वजह से कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैला। जिसकी वजह से हमें घरों में कैद रहने पर मजबूर होना पड़ा है। साथ ही हजारों लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गवाई हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि चीनी सामान की खरीदारी ना करें।सामाजिक बहिष्कार से ही चीन को समझाया जा सकता है। नरेश पंडित ने कहा कि चीन से फैले कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान हैं। इसकी वजह से इतना ही नहीं कि हम अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं, लोग अपनी नौकरियों और व्यवसायों को खोने के कारण भी पीड़ित हैं और सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं, जिससे दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि भारत प्रतिज्ञा लेगा कि तालाबंदी के दौरान और उसको हटाए जाने के बाद, हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार जारी रखकर और भारतीय उत्पादों को खरीदकर अपने देश में समृद्धि वापस लाकर भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेंगे।