Prabhat Times

नई दिल्ली। (bank customer alert these services shut- down for 3 days)  देश के सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट मैसेज जारी किया है। इस मैसेज के मुताबिक बैंक की कुछ सेवाएं लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगी। इस संबंध में बैंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोटिस भी जारी कर दिया है।
बैंक द्वारा जारी इस नोटिस के मुताबिक 21 जनवरी की रात से बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। ये प्रक्रिया 24 जनवरी को सुबह तक जारी रहेगी। इस दौरान एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकि, आईएमपीएस, आईवीआर के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, ब्रांच से आउटवर्ड एनईएफटी या आरटीजीएस, स्विफ्ट, एनएसीएच और चैनल डिलिवरी उपलब्ध नहीं रहेगी। इस अवधि के दौरान सेवाओं का रिस्पॉन्स पेंडिंग में रहेगा।
बैंक ने आगे बताया है कि ट्रांजिशन प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और मूलभूत बैंकिंग व्यवस्थाओं में कम से कम रुकावटों के साथ पूरा किया जाएगा। 24 जनवरी 2022 से सामान्य बैंकिंग सेवाएं पुन: सक्रिय हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें