Prabhat Times
नई दिल्ली। (Bank Holidays April) अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. अप्रैल महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टियों (Bank holidays) से हो रही है. इस महीने बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे.
1 अप्रैल यानी आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है, इसलिए आज बैंकों में शायद काम नहीं हो पाएंगे. ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों को छुट्टियों (RBI Bank Holidays List) के हिसाब से ही मैनेज करना होगा. इस लिस्ट में चेक कर लें कि अप्रैल में बैंक क्यों और किस-किस दिन बंद रहेंगे.

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम

बता दें कि सभी राज्‍यों में 15 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं. आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नौ अवकाश निर्धारित किए गए हैं.

यहां देखें, बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 1 अप्रैल – गुरुवार – ओडिशा डे/बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग
  • 2 अप्रैल – शुक्रवार – गुड फ्राइडे
  • 4 अप्रैल – रविवार- ईस्टर
  • 5 अप्रैल – सोमवार – बाबू जगजीवन राम जयंती
  • 6 अप्रैल – मंगलवार – तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव
  • 10 अप्रैल – दूसरा शनिवार
  • 11 अप्रैल – रविवार
  • 13 अप्रैल – मंगलवार – उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल
  • 14 अप्रैल – बुधवार – डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू
  • 15 अप्रैल – गुरुवार – हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
  • 16 अप्रैल – शुक्रवार – बोहाग बिहू
  • 18 अप्रैल – रविवार
  • 21 अप्रैल – मंगलवार – राम नवमी, गरिया पूजा
  • 24 अप्रैल – चौथा शनिवार
  • 25 अप्रैल – रविवार – महावीर जयंती

त्योहारों के चलते नहीं होंगे काम

तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अगले ही दिन यानी 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा. फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की कुछ राज्‍यों में छुट्टी रहेगी.
इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. साथ ही बैंकों में 10 और 24 अप्रैल को दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी. वहीं 4, 11, 18 और 25 अप्रैल को रविवार का अवकाश है.
ये भी पढ़ें