Prabhat Times
नई दिल्ली। (bank holiday in 2022 banks to close for 4 days in may first week) अप्रैल का लास्‍ट चल रहा है और मई का महीना शुरू होने वाला है.
आरबीआई की तरफ से पहले ही मई महीने में पड़ने वाली छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है.
लेक‍िन शायद ही आपने छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट में यह नजर डाली हो क‍ि मई की शुरुआत में ही चार दिन बैंक बंद रहेंगे.

जरूर चेक कर लें छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट

अगर आपका भी बैंक‍िंग से जुड़ा कोई काम है तो उसकी पहले ही प्‍लान‍िंग कर लीजिए.
साथ ही घर से बैंक जाने से पहले ही छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जरूर चेक कर लें. छुट्ट‍ियों के दौरान ऑनलाइन बैंक‍िग की सुव‍िधा जारी रहेगी.
आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार मई में शुरुआत के चार द‍िन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी.

एक से 4 मई तक लगातार छुट्टी

आरबीआई की तरफ जारी कलेंडर के अनुसार मई के पहले हफ्ते में चार द‍िन की छुट्ट‍ियां हैं.
एक मई को मई दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे, इस दिन रव‍िवार होने के साथ महाराष्ट्र दिवस भी है.
इसके अलावा कई राज्यों में 2 मई को परशुराम जयंती का अवकाश रहेगा. तीन और चार मई को ईद-उल-फ‍ितर और बसवा जयंती (कर्नाटक) को लेकर अवकाश रहेगा.
ईद की छुट्टी राज्‍यों के ह‍िसाब से अलग-अलग हो सकती है.

मई में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक

मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.
आपको बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट आरबीआई की तरफ से चार आधार पर जारी की जाती है. यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है.

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट (Bank Holidays in May 2022)

  • 1 मई 2022 : मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस. पूरे देश में बैंक बंद. इस द‍िन रव‍िवार की भी छुट्टी रहेगी.
  • 2 मई 2022 : महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में छुट्टी
  • 3 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
  • 4 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)
  • 9 मई 2022 : गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा
  • 14 मई 2022 : दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
  • 16 मई 2022 : बुध पूर्ण‍िमा
  • 24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
  • 28 मई 2022 : चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

मई 2022 में सप्ताहांत बैंक छुट्टियों की ल‍िस्‍ट

  • 1 मई 2022 : रविवार
  • 8 मई 2022 : रविवार
  • 15 मई 2022 : रविवार
  • 22 मई 2022 : रविवार
  • 29 मई 2022 : रविवार

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें