अमृतसर (ब्यूरो): पंजाब के पुलिस जिला मजीठा में दिन दिहाड़े बड़ी वारदात हुई है। लुटेरे दिन दिहाड़े गन प्वाईंट पर इंडसईंड बैंक से लाखों रूपए की नकदी लूट ले गए। लुटेरे जाते समय वहां मौजूद कर्मचारियों को हाथ पांव बांध कर छोड़ गए।मजीठा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मजीठा के गांव सोहीयां कलां में इंडसईंड बैंक की में दोपहर के समय नकाबपोश लुटेरों ने डाका डाला। बैंक मैनेजर करण शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब डेढ बजे जब वे तथा दर्जा चार कर्मचारी लवप्रीत बैंक में काम कर रहे थे तो तीन हथियारबंद लुटेरे ब्रांच में दाखिल हुए। जब बैंक में काम करते दो और कर्मचारी फील्ड में गए हुए थे।लुटेरो ने आते ही उन्हे गन प्वाईंट पर लेकर उन्हे रस्सियों से बांध दिया। हाथ पांव बांध दिए। कैश काउंटर स 10.92 हज़ार रूपए की नकदी लेकर सफेद रंग की गाड़ी में फरार हो गए। जाते हुए बैंक का शटर भी बंद कर गए। एक लुटेरा बाहर कार में मौजूद थे।

उन्होने बताया कि साथ लगते शराब ठेके के कर्मचारी ने सोर सुनकर अंदर आकर उन्हे खोला। मौके पर ये भी देखने में आया है कि ब्रांच में न तो कोई सिक्योरिटी गार्ड है और न ही सी.सी.टी.वी. कैमरे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।