Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा बार, मैरिज पैलेस, होटल व रेस्तरां  की साल 2020-2021 के लिए अप्रैल से सितंबर 2020 तक की वार्षिक लाईसैंस फीस तथा अप्रैल से जून तथा जुलाई से सितंबर 2020 की त्रिमासिक अनुमानित फीस माफ करने को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन पंजाब, होटल रेस्चरां एडैं रिज़ार्ट एसोसिएशन आफ पंजाब की तरफ से मंत्रीमंडल से लाईसैंस फीस तथा त्रिमासिक अनुमानित फीस में छूट देने की मांग की गई थी। क्योंकि लॉकडाउन कर्फ्यु के कारण कारोबार बंद रहे।
जिस कारण वित कमिश्नर ए. वेणू प्रशाद तथा आबकारी कमिश्नर रजत अग्रवाल की तरफ से फीस माफ करने संबंधी मुख्यमंत्री को सिफारिश की गई थी।
फीस में छूट संबंधी मुख्यमंत्री द्वारा आज मंजूरी दे दी गई। बता दें कि इस फैसले से पंजाब सरकार पर करोड़ों का बोझ बढ़ेगा।