Prabhat Times
चंडीगढ़। (bhagwant mann announcement recovery and probe of 3 lakh crore loan in punjab) पंजाब के सी.एम. भगवंत मान एक्शन में हैं।
एक तरफ तो वे पंजाबियों के साथ किए गए वायदों और आप द्वारा दी गई गारंटीयों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं, साथ ही सी.एम. ने पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान हुई कथित धांधलियों की जांच का ऐलान किया है।
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पर लगभग 3 लाख करोड़ का कर्जा है। यह पैसा कहां खर्च किया गया? पिछली सरकारों ने यह कर्ज छोड़ा था।
यह कर्ज कहां इस्तेमाल किया, इसकी जांच कर रिकवरी की जाएगी। यह लोगों का पैसा है। AAP सरकार इसकी जांच करेगी। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी और रिकवरी होगी।
मान के ऐलान से अब पंजाब में सरकार चलाने वाली पार्टियों कांग्रेस और अकाली दल की मुश्किल बढ़ सकती है।
पंजाब में पिछले करीब 70 साल से कांग्रेस और अकाली दल की अगुवाई वाली ही सरकारें रही हैं।

सरकारी स्कूल-कॉलेज या अस्पताल नहीं बना तो कर्जा कहां गया?

CM मान ने कहा कि सब कहते हैं कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। कैसे गारंटी पूरी करेंगे।
मान ने कहा कि पिछले कई सालों से न तो पंजाब में कोई अस्पताल बना और न ही कोई सरकारी स्कूल-कॉलेज।
कोई नई सरकारी यूनिवर्सिटी भी नहीं बनी। जो पहले की बनी हैं, वह भी घाटे में चल रही हैं। सड़कें भी प्राइवेट कंपनियों ने बनाई हैं। फिर कर्जा कहां गया?

सब रिकवर करेंगे

यह कर्जा कुछ पहाड़ियों की जड़ों में पड़ा है। मुझे पता है कि कर्जा कहां-कहां है? इसकी हमें रिकवरी करनी है। यह पैसा लोगों का है।
हम इसे यह कहकर नहीं छोड़ सकते कि जो हो गया, सो हो गया।
मान ने कुछ दिन पहले पंजाब में हर घर को प्रति महीने 300 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की थी। इस दौरान कर्ज के खर्च का मुद्दा उठाया था।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें