Prabhat Times

नई दिल्ली। (bhagwant mann will meet pm modi on thursday get corona test done under protocol) पंजाब में आम आदमी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत सिंह मान ने राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया है.
सीएम पद संभालते ही मान ने कई बड़े फैसले लेकर अन्य सियासी दलों को चौंका दिया है.
अब भगवंत सिंह मान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. कल गुरुवार को मान की पीएम मोदी से मुलाकात होगी.
प्रोटोकॉल के तहत सीएम मान ने अपना कोरोना टेस्ट भी करा लिया है. उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

भगवंत मान ने मांगा था मुलाकात का समय

याद दिला दें कि भगवंत मान ने हाल ही में पीएम मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए वक्त मांगा था.
प्रधानमंत्री कार्यलय ने जानकारी दी है कि गुरुवार को भगवंत मान को पीएम मोदी से मिलने का समय दिया गया है.
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात में मान पंजाब के कई मुद्दे उठा सकते हैं.

मान को पीएम मोदी ने दी थी बधाई

भगवंत मान ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा है.
याद दिला दें कि भगवंत मान के पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी थी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि केंद्र सरकार पंजाब के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.

सीएम बनने के बाद लिए कई बड़े फैसले

भगवंत मान ने 16 मार्च को पंजाब के सीएम पद की शपथ ली. सीएम बनने के बाद मान ने कई बड़े फैसले लिए हैं.
23 मार्च को भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर भगवंत मान राज्य में एंटी करप्शन हेल्पलाइन भी शुरू करने वाले हैं.
उन्होंने पंजाब के सीएम पद की शपथ भी भगत सिंह के गांव में ली थी.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें