Prabhat Times

मोहाली। (bikram majithia drug case akali leader Judicial custody mohali court) ड्रग मामले में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया को बड़ा झटका लगा है।
आज सुबह अदालत में सरैंडर करने के पश्चात हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने मजीठिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ड्रग्स केस में फंसे दिग्गज अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को 8 मार्च तक जेल भेजा गया है। उन्होंने सुबह ही मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद उन्होंने जमानत याचिका दायर की थी।
इसके बाद कोर्ट परिसर में ही पंजाब पुलिस की SIT ने AIG बलराज सिंह की अगुवाई में उनसे करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ की। उनकी कस्टडी मांगी जा रही थी, लेकिन कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी थी। जिसके बाद उनके कल सरेंडर करने की चर्चा थी लेकिन वकीलों से बातचीत के बाद वह आज सरेंडर करने आए हैं।
इससे पहले कल मोहाली में पंजाब पुलिस की एसआईटी पूरा दिन इंतजार करती रही लेकिन मजीठिया नहीं सरेंडर करने नहीं आए।
मजीठिया के खिलाफ मोहाली की क्राइम ब्रांच में इंटरनेशनल ड्रग तस्करों के साथ साठगांठ के आरोप में केस दर्ज है।
हालांकि अकाली दल का कहना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक बदलाखोरी की वजह से यह केस दर्ज किया।

 ट्रायल और हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत

बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उन्होंने मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी, हालांकि यह खारिज हो गई। इसके बाद वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चले गए।
वहां कुछ दिन की अंतरिम राहत के बाद उनकी याचिका खारिज हो गई। फिर वह सुप्रीम कोर्ट गए।
सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 23 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें