Prabhat Times
मोहाली। (bikram majithia mohali court gave its verdict) ड्रग मामले में नामजद बिक्रम मजीठिया को अदालत से झटका लगा है। मोहाली अदालत ने बिक्रम मजीठिया की बेल एप्लीकेशन रद्द कर दी है। बता दें कि दो दिन पहले ड्रग केस में बिक्रम मजीठिया को नामजद कर लिया गया था। इसके पश्चात पुलिस द्वारा बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इस दौरान बीते दिन मजीठिया के वकील द्वारा अदालत मे अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई। अदालत में वकीलों ने पक्ष रखा कि राजनीतिक रंजिश के चलते बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अदालत ने बीते दिन केस फाईल मंगवाई थी। बीते दिन की सुनवाई के बाद आज अदालत ने याचिका रद्द कर दी। अब बिक्रम मजीठिया को राहत के लिए हाईकोर्ट का रूख करना पडे़गा।

बढ़ेंगी मुश्किलें

ड्रग मामले में नामजगी के पश्चात अब पंजाब पुलिस द्वारा मजीठिया की गिरफ्तारी और केस जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन किया है। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारों का मानना है कि बिक्रम मजीठिया को हाईकोर्ट में दोबारा याचिका दायर करने के लिए दो-तीन का समय लग सकता है। इस दौरान उन्हें पुलिस से छिपना पड़ेगा। उधर, अति सुविज्ञ सूत्रों से ज्ञता हुआ है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें