जालंधर (ब्यूरो): लॉकडाउन में बुरी तरीक़े से प्रभावित हुई पंजाब की जनता पर स्कूल फ़ीस व बिजली पानी के बिलों का भुगतान करने में कोई राहत न देकर कांग्रेस सरकार ने जनता विरोधी होने का सबूत दिया है।पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के तेज तर्रार नेता एडवोकेट हनी कंबोज ने आज स्कूल फ़ीस व बिजली पानी बिल माफ़ करने को लेकर DC जालंधर को मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि न केवल लोगों को झूठा दिलासा दिया गया बल्कि अपने ही किये फैसलों से कांग्रेस सरकार ने पीछे हटकर जनता को पीठ दिखाई है।मानसिक रूप से परेशान हूआ मिडल क्लास व ग़रीब वर्ग का ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस सरकार ने साथ देने के बजाए वित्तीय बोझ डाल कर जनता की कमर तोड़ दी है जिससे परेशान जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर है।बड़े से लेकर छोटे उद्योगपति दुकानदार व पंजाब निवासियों पर बिजली बिलों व स्कूली फीसे का बड़ा पहाड़ टूटा है जो कि जनता पर सरासर अत्याचार है। उन्होंने कहा कि कैप्टन बताए कि लॉक डाउन में लोगों की कहाँ सहायता की है सरकार तो लोगों को मॉस्क तक इस मुश्किल समय में उपलब्ध नहीं करवा पाई है।जनता की सेफ़्टी के लिए सबसे पहले उठाए जाने वाला ज़रूरी व आसान क़दम था मज़दूरों को रोकने में भी सरकार विफल रही है जिससे अभी भी उद्योग बंद पड़े है। राशन लोगों तक पहुँच नहीं पाया है और तो और ज़रूरी काम के लिए निकली जनता के चालान काट कर बड़ा अत्याचार सरकार ने किया है।हनी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तुरंत स्कूल फ़ीस व बिजली पानी के बिल माफ़ करें वहीं तो सरकार विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जाएगा वह राष्ट्रपति से पंजाब सरकार की बर्खास्तगी की माँग की जाएगी।