Prabhat Times
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Electoins) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी (BJP) नए मिशन की तैयारी में लग गई है। शुक्रवार को बीजेपी ने राज्य प्रभारियों (State in-charges) की सूची जारी है।
नई सूची में दुष्यंत कुमार गौतम चंडीगढ़/पंजाब, भूपेंद्र यादव को बिहार और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (jp nadda) ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना की जिम्मेदारी तरुण चुघ को दी है तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभारी बनाया है।
इस संबंध में बीजेपी ने एक सूची जारी की है जिसमें कई अन्य पार्टी प्रभारियों के नाम शामिल हैं। नई लिस्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश का प्रभारी पी मुरली धर राव को बनाया गया है।

दुष्यंत कुमार गौतम होंगे पंजाब के प्रभारी

सत्या कुमार अंडमान निकोबार, वी मुरलीधरन आंध्र प्रदेश, दिलीप सैकिया अरुणाचल प्रदेश/झारखंड, वैजयंत पांडा दिल्ली/असम, दुष्यंत कुमार गौतम चंडीगढ़/पंजाब, डी पुरदेश्वरी छत्तीसगढ़/ओडिशा, विजया रहाटकर दमन दीव, सीटी रवि महाराष्ट्र/गोवा/तमिलनाडु का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं विनोद तावड़े हरियाणा, अविनाश राय खन्ना हिमाचल प्रदेश, अरुण सिंह कर्नाटक/ राजस्थान, सीपी राधाकृष्णन केरल, अब्दुल्लाकुट्टी लक्षद्वीप, पी मुरलीधर राव मध्य प्रदेश, चूबा एओ मेघायल और नलिन कोहली को नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है।

पढ़ें लिस्ट