Prabhat Times

पंजाब सरकार से हर वर्ग परेशान – अशोक सरीन हिक्की

जालंधर। राज्य में हुए 64 करोड़ रूपए के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले से पंजाब मे काबिज़ कांग्रेस सरकार की पोल खुल गई है। राज्य में नशा, जहरीली शराब कांड जैसे मामलों में अभी तक सरकार जनता के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट भी नहीं कर पाई थी कि राज्य सरकार के मंत्री पर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में 64 करोड़ रूपए घोटाले के आरोप लगे हैं।
हालात ऐसे बन चुके हैं कि पंजाब की कांग्रेस सरकार जनता और नौजवानों के लिए सुविधा नहीं बल्कि दुविधा बन चुकी है। पंजाब सरकार में हो रहे हो रहे बड़े बड़े कांड और घोटाले के खिलाफ आज पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की, पंजाब ट्रेनिंग कमेटी इंचार्ज सरबजीत सिंह गिल, पंजाब मीडिया को-इंचार्ज अर्जुन त्रेहन, जालंधर देहाती साऊथ युवा भाजपा प्रधान सैफी चावला व जालंधर देहाती नार्थ के प्रधान विपुल शर्मा ने तीखा हमला किया है।

युवा नेताओं ने कहा कि पंजाब की कांग्रस सरकार मे भ्रष्टाचार, नशा तस्करी, जहरीली शराब तस्करी व रेत माफिया का खेल मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उनके सहयोगी मंत्रियों एवं विधायकों की छत्रछाया मे चल चरम सीमा पर पहुंच चुका है।
जिसको राजपुरा मे 5600 करोड़ की अवैद शराब की फ़ैक्ट्री का सामने आना, तरनतारन मे ज़हरीली शराब से 125 लोगो की मौत होना, एस.सी एस.टी स्कॉलरशिप स्कीम मे घोटाले में कांग्रेसी मंत्रियों का नाम प्रुखता से आना साबित करता है कि सरकार जनता को सुरक्षा और सुविधा देने की बजाए अपने आरोपी मंत्रियों विधायकों को सरक्षण देकर लोगो को जानी व सरकार को माली नुक़सान पहुँचा रहे है।
इसी वजह से अमरिंदर सिंह व उनके विधायक हर क्षेत्र मे फेल होकर अब पंजाब पुलीस व प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से करोना महामारी काल मे आम जनता,व्यापारियों के साथ धक्केशाही करवा रहे है। सरीन ने बताया मौजूदा पंजाब सरकार से हर पेंडू, शहरी नौजवान, व्यापारी, किसान कारोबारी परेशान हो गये है।
क्योंकि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों मे पंजाब के पेंडू शहरी युवाओं को पच्चीस हज़ार ट्रैक्टर,घर-घर नौकरी, बेरोज़गारी भत्ता, स्मार्ट फ़ोन, एक लाख नयी टैक्सी गड़ियाँ देने जैसे दर्जनो वादे नौजवानों से किए परंतु अब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उनके मंत्री एवं विधायक जनता से किए सभी वादे भूल गये है।
इतना ही नही चुनावों से पहले कोंग्रस ने पंजाब के शहरी, व्यापारी, कारोबारियों को हाऊस टैक्स, प्रोपर्टी टैक्स माफ करने, पांच रुपय प्रति यूनिट बिजली देने जैसे सैकड़ों वादे किए परंतु क़रीब चार सालो मे जनता को कुछ नही दिया उल्टा घरेलू एवं व्यापारिक बिजली के दाम पहले से भी बहुत ज्यदा कर पेंडू एवं शहरी जनता पर बहुत बड़ा मासिक अर्थिक भोज बढ़ा दिया है।
इस अवसर पर जिला युवा भाजपा प्रधान जालंधर साऊथ शैफी चावला व नोर्थ के प्रधान विपुल शर्मा ने कहा पंजाब युवा भाजपा के प्रधान राणा भानु प्रताप की अध्यक्षता मे जालंधर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले करतारपुर, नकोदर, शाहकोट, फ़िल्लौर व आदमपुर विधानसभा इलाक़े के हर गाँव हर बूथ मे युवा भाजपा भाजपा का परचम लहराएगी क्योंकि हमारे इलाको मे नौजवान, किसान एवं आम जनता काग्रेस के झूठे वादों, टूटी सड़को, नशा तस्करी, अवैध कारोबारियों व बेरोज़गारी से परेशान है।