Prabhat Times

प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर असफल, विद्यार्थियों को दिलवाएंगे इंसाफ:भाणू प्रताप राणा

जालंधर। पंजाब सरकार की गल्त नीतियों के कारण अंधकारमय हो रहे देश का भविष्य छात्रों के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
इसी क्रम में आज भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष भाणू प्रताप राणा के नेतृत्व में जालंधर में जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सी.एम.के नाम का ज्ञापन सौप कर देश का भविष्य बचाने की अपील की।
कोविड-19 नियमो की पालना कर पंजाब भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश भाजपा प्रधान अशवनी शर्मा के निर्देश पर  पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के 596 शिक्षा केंद्रो मे पड़ रहे दसवी कक्षा के 31 हज़ार छात्रों के नतीजे रोक सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों मे पड़ने वाले दसवी के लाखों छात्रों की तरह प्रभावित ओपन स्कूल के बच्चों के नतीजे जारी करने को लेकर मांगपत्र ए.डी.सी जसबीर सिंह को सौंपा।
इस कार्यक्रम मे जालंधर आए प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान भानु प्रताप राना ने बताया की पंजाब सरकार के पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप घोटाले वाले मामले के बाद यह दूसरा मामला सामने आया की पंजाब मे हर प्रकार से स्कूल एवं कालेज मे शिक्षा ग्रहण कर रहे मजबूर एवं गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है।
जो साबित करता है की पंजाब सरकार हर स्तर पर हर प्रकार से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने, नौजवानों को सुविधा देने, नशाखोरी को रोकने, रोज़गार देने मे फेल हो गयी है।
इसलिए कम से कम अब केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग की तरह पंजाब सरकार भी दसवी कक्षा के हर बच्चे को पास कर उसकी क़ाबिलियत अनुसार इंसाफ़ करे।
भानु ने कहा पंजाब भाजपा युवा मोर्चा हर किमत पर पंजाब मे ओपन प्राइवेट केंद्रो मे पढ़ाई के साथ-साथ निजी मजबूरी के चलते काम कर घर चलाने वाले बच्चों को इंसाफ़ दिलवाकर बैठेगा। इसके लिए चाहे हमे किसी भी प्रकार का संघर्ष करना पड़े।
इस मौके पर पंजाब भाजयुमो के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की, प्रदेश ट्रेनिंग कमेटी इंचार्ज सर्बजीत सिंह गिल, प्रदेश स्पोर्ट्स को-इंचार्ज साहिल शर्मा, प्रदेश मिडिया को-इंचार्ज अर्जुन त्रेहन, जालंधर शहरी के प्रधान बलजीत प्रिंस, जालंधर देहाती नोर्थ से प्रधान विपुल शर्मा व जालंधर साऊथ देहाती के प्रधान अरविंदर चावला शैफी चावला उपस्थित रहे।