नई दिल्ली (ब्यूरो): लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही उनका इलाज चल रहा है, लेकिन उनकी हालत में सुधार देखने को नहीं मिल रहा। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी दूसरी और तीसरी के बाद अब चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

लंदन से लौटने के बाद वह इस वायरस की चपेट में आईं थी। इसके बाद से डॉक्टर द्वारा लिए जा रहे कोरोना से संबंधित हर टेस्ट उनका पॉजिटिव ही आ रहा है।

कनिका की हालत से उनके परिवार वाले भी परेशान हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कनिका के परिवार वालों का कहना है कि वह ट्रीटमेंट को सही तरीके से रिस्पॉन्ड नहीं कर रही हैं।

वहीं डॉक्टर्स की मानें तो कनिका की हालत में पहले से सुधार हुआ है। बता दें कि कोरोना की चपेट में आने के बाद से ही कनिका विवादों में हैं।

कनिका ने 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी। वे छोटे आयोजन थे और कुल मिलाकर कर इनमें 250 से 300 लोगों ने शिरकत की थी।

कनिका पर आरोप है कि वह लंदन से लौटते समय एयरपोर्ट से चकमा देकर भाग निकली थीं।