Prabhat Times

जालंधर। (Bookmark activity done in DIPS to make children befriend books) बच्चों की किताबों से दोस्ती करवाने के लिए डिप्स स्कूल करोल बाग में बुक मार्क गतिविधि का आयोजन किया गया।
एक्टिविटी के दौरान बच्चों ने अपनी क्रिएटिवी के दिखाते हुए विभिन्न जानवरों जैसे बिल्ली, पक्षियों जैसे तोता, चिड़िया,पेड़, स्माइली व अन्य कई प्रकार की अकृतियां बनाई।
बच्चों ने स्माइली बुक्स मार्क्स को अपनी किताबों में रखा और पैंसिल पर लगाया, ताकि जब वह अपनी किताब खोले या पैंसिल उठाएं तो वह हंसते हुए उन्हें देखें।
इस गतिविधि में सभी स्कूल के टीचर्स ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बुक्स मार्क्स बनाए।
टीचर्स ने बताया कि आप जब बुकमार्क को पन्नों के बीच में सेट कर दें तो आप नहीं भूलेंगे कि आपको कहां से अपनी रीडिंग दोबारा शुरू करनी है।
बुक मार्क का अर्थ होता है बुक के बीच मार्क बना देना जो आपको बता दे आपने अपनी आखिरी रीडिंग यहां खत्म की थी।
प्रिंसिपल राजेश चौधरी ने कहा कि किताबें लोगों को नए विचार को खोजने और ज्ञान को फैलाने में सक्षम बनाती है।
किताबें विरासत का खजाना, संस्कृति, ज्ञान की खिड़की है इसलिए हमें इन्हें अपने जीवन का अटूट हिस्सा बनाना चाहिए।

डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह ने कहा कि किताबे बच्चों की बहुत ही अच्छी दोस्त होती है और उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करना के लिए प्रेरित करती है।

सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि किताबें बच्चों को रचनात्मक बनाती है और उनकी एकाग्रता को बढ़ाती है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें