Prabhat Times
जालंधर। योग एक प्राचीन कला है, जो भारत की ही देन है। लोग स्वस्थ जीवन जीने हेतु अपने दैनिक जीवन में योग और ध्यान का अभ्यास करते आए हैं। योग शरीर, मन और आत्मा का संतुलन बनाए रखने के लिए शरीर के अंगों को एक साथ लाने का माध्यम है।
इसी को ध्यान में रखते हुए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), छोटी बारादरी के विद्यार्थियों ने प्रथम आभासी अंतर्राष्ट्रीय योग ओलंपिक खेल प्रतियोगिता (2020) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।m
यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय योग ओलंपिक समिति, तुर्की द्वारा 1 अगस्त 2020 को आयोजित की गई। प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग ओलंपिक खेल 2020 के अंतर्गत 8 योग श्रेणियों में 60 देशों के 1350 प्रतिभागियों के साथ इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
जिसके परिणाम इस प्रकार रहे –
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) के मेडलिस्ट विद्यार्थी (योग एथलेटिक्स श्रेणी -लड़कियाँ ) आन्या गुप्ता – द्वितीय स्थान, गुरलीन कौर मट्टू – तृतीय स्थान स्थान पर रहे।
विभिन्न योग श्रेणियों में सहभागिता प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम की सूची-
(योग आसन- लड़कियाँ ), दवनीत कौर – 56, सानवी नंदा – 60, गुरलीन कौर -63, एंजल क्वात्रा- 67, श्रेया धीर- 75, आध्या शर्मा-77, जैसिका चावला-82, तनवी पॉल-93, काशवी जैन- 113, आन्या गुप्ता- 123।
(योग आसन – लड़के) स्वर संदल- 37, कबीर सैनी-51, (योग आर्टिस्टिक – लड़कियाँ ) एंजल क्वात्रा-38, तनवी पॉल-53, काव्या-63।