Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने मजदूरों, किसानों और भूमिहीन कृषक समुदाय को बड़ी राहत दी है। सीएम ने कृषि ऋण माफी योजना के तहत 590 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर अपना एक महत्वपूर्ण वादा पूरा किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद बताया कि 20 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह में चेक जारी किए जाएंगे।
पंजाब सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) के 2,85,325 सदस्यों के 520 करोड़ रुपये का लोन चुकाएगी, जिससे प्रति सदस्य को 20 हजार रुपये राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वित्त एवं सहकारिता विभागों को निर्णय के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया है।
पंजाब सरकार ने पैक्स-2019 के कृषि मजदूरों और भूमिहीन खेती करने वाले सदस्यों के लिए एक ऋण राहत योजना तैयार की है। बता दें कि, 2017 के चुनावी वादों के बाद पंजाब सरकार ने अब तक इस योजना के तहत 5.64 लाख किसानों के 4624 करोड़ माफ किए हैं।

ये भी पढ़ें