नई दिल्ली (ब्यूरो): भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोग खुद को अपडेट रखने के लिए कोविड 19 से जुड़े मैसेज फोन पर प्राप्त होने पर उन्हें खोल लेते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो बता दें कि CBI ने एक बैंकिंग ट्रोजन से संबंधित अलर्ट जारी किया है, जिसे Cerberus नाम से जाना जाता है।इंटरपोल से प्राप्त इनपुट के आधार पर, सीबीआई ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खतरनाक फिशिंग सॉफ्टवेयर सेर्बस के बारे में सतर्क किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह खतरनाक सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन को इंफेक्ट करने के लिए कोविड 19 मैसेज का इस्तेमाल करता है।सीबीआई के अनुसार, बैंकिंग ट्रोजन Cerberus कोरोना वायरस की इस स्थिति का फायदा उठा रहा है। यह सॉफ्टवेयर पहले तो यूजर को COVID-19 से संबंधित कंटेंट के लिए एसएमएस भेजता है और फिर यूजर के फोन में इंस्टॉल होने के लिए यूजर को malicious लिंक को डाउनलोड करने के लिए कहता है।फोन में एक बार अगर यह बैंकिंग ट्रोजन आ गया तो यह फिशिंग अटैक करने के साथ-साथ फाइनेंशियल डेटा जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर आदि अहम और निजी जानकारी भी चोरी कर सकता है। इसके अलावा Cerberus का इस्तेमाल टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन डिटेल्स को कैप्चर या कह लीजिए जानने के लिए भी किया जा सकता है।