नई दिल्ली (ब्यूरो): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान आज यानी बुधवार 15 जुलाई कर दिया है। 10वीं में कुल 91.46 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि 2019 में पास परसेंटेज 91.10% था।

इस साल कुल 18,85,885 छात्र रजिस्टर हुए थे। इनमें से 18,73,015 छात्र अपीयर हुए और 17,13,121 छात्र पास हुए।

2020 में- लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी है। लड़कों का रिजल्ट 90.14% और ट्रांस्जेंडर इस बार 78.95% पास हुए। इस बार लड़कियां लड़कों के मुकाबले 3.17% आगे रही।

2019 में- लड़कियों का पास प्रतिशत 92.45 फीसदी था। लड़कों का रिजल्ट 90.14% ही था और ट्रांस्जेंडर इस बार 94.74% पास हुए थे।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा का परिणाम स्‍टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। 10वीं के रिजल्ट्स बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं।

CBSE द्वारा स्टूडेंट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजने का इंतजाम किया गया है। अपना सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 एसएमएस भेज भी मोबाइल पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको CBSE10 <Roll Number> <Admit Card id> को मोबाइल नंबर 7738299899 पर sms करना होगा।

बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की जरुरत पड़ेगी।रीजन के हिसाब से त्रिवेंद्रम पहले, चेन्नई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है। दिल्ली का स्थान 14 और 15 नंबर पर है।

सीबीएसई ने इस बार दिल्ली को दो रीजन में बांटकर दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट में रखा है। दिल्ली वेस्ट का पास परसेंटेज 85.96 फ़ीसदी रहा जबकि दिल्ली ईस्ट का पास परसेंटेज 85.79% रहा। जबकि 99.28% के साथ त्रिवेंद्रम रीजन पहले पायदान पर है।