Prabhat Times
नई दिल्ली। (cbse 12th result declared certificate) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में 92.71 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.
इस साल सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परिणाम (CBSE Class 12th Result 2022) जारी करने में कई बदलाव किए हैं. सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर, उमंग ऐप और परीक्षा संगम पर चेक किए जा सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा में 67,000 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं.

जारी होंगे खास सर्टिफिकेट

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के सर्टिफिकेट के संबंध में भी एक अहम निर्णय लिया है.
इस साल बोर्ड कुछ स्टूडेंट्स को विशेष सर्टिफिकेट जारी करेगा. सीबीएसई बोर्ड ने मीडिया के लिए एक प्रेस नोट जारी किया है.
इसके मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 0.1 फीसदी स्टूडेंट्स को अलग से सर्टिफिकेट (CBSE Board Certificate) जारी करेगा.

किन बच्चों को मिलेगा यह सर्टिफिकेट?

सीबीएसई बोर्ड का यह खास सर्टिफिकेट (CBSE Board Certificate) उन स्टूडेंट्स को दिया जाएगा, जिन्होंने किसी विषय में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
बोर्ड ने इसे योग्यता प्रमाण पत्र कहा है. विषय के आधार पर उच्चतम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स इस खास सर्टिफिकेट के हकदार होंगे.

घर बैठे मिलेगी मार्कशीट और सर्टीफिकेट, करें ये काम

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इंटरमीडिएट और मैट्रिक के छात्रों को डिजिलॉकर अकाउंट का लिंक (CBSE DigiLocker accounts) के माध्यम से अपनी मार्कशीट और दूसरे डॉक्यूमेंट्स घर बैठे डाउनलोड करने का मौका दे रहा है.
डिजिटल एक्सेस की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए छात्रों को एक स्पेशल सिक्योरिटी कोड (6 अंकों का पिन) या सिक्योरिटी पिन दिया जा रहा है.
इस पिन की मदद से छात्र डिजिलॉकर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और ऑनलाइन मार्कशीट हासिल कर सकते हैं.
स्कूलों ने छात्रों को सिक्योरिटी पिन उपलब्‍ध करा दिए हैं. छात्र अपने स्कूल से संपर्क करके भी यह सिक्योरिटी पिन ले सकते हैं.

CBSE Class 10th, 12th Marks Sheet: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

  • स्टेप 1: छात्रों को सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा और होम पेज पर, ‘Security PIN for DigiLocker accounts of Class X and XII students to access their Digital Academic Documents’ लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 2: नोटिस खुल जाएगा, इसमें ‘cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 3: यहां, ‘Get Started with Account Confirmation’ लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: यहां स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 डिजिट वाला सिक्योरिटी पिन दर्ज करके Next पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: छात्रों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, ओटीपी दर्ज करें.
  • स्टेप 6: आपका डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.

ये भी पढ़ें


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14