Prabhat Times
चंडीगढ़। बेशक, केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 में 15 अक्तूबर से सिनेमा हाल, मल्टीप्लैक्स खोलने के छूट दी है, लेकिन पंजाब सरकार इस मामले में फिलहाल सख्त है।
पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि फिलहाल पंजाब में सिनेमा हल, मल्टीप्लैक्स, मनोरंजन पार्क खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
ये जानकारी मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल द्वारा ट्वीट करके दी गई है।
ट्वीट में लिखा गया है कि पंजाब में सिनेमा हाल, मल्टीप्लैक्स, मनोरंजन पार्क नहीं खोले जाएंगे।
जबकि कोविड दे सख्त प्रोटोकाल के साथ रामलीला की इजाजत दी गई है। इस बारे में भी कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।
पंजाब सरकार के इस निर्णय से स्पष्ट है कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। संभवतः ऐसे संकेत मिलने के बाद पंजाब सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें