Prabhat Times

जालंधर। महानगर में कोरोना संक्रमण तेज हो चुका है। आज दोपहर बाद जालंधर जिला में 86 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव पाई गई है। एक सिविल जज तथा दो डाक्टरों समेत 86 मरीज़ पोज़िटिव पाए गए हैं। जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 3300 के पार कर गया है। 

जानकारी के मुताबिक जालंधर के दो डाक्टर डाक्टर पूनम वासी जे.पी. नगर तथा डाक्टर तृप्तपाल सिंह वासी हरदियाल नगर की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।

डाक्टर तृप्तपाल सिंह उर्फ डाक्टर टी.पी. सिंह जालंधर सेहत विभाग में कोरोना मरीज़ों की जानकारी देने के लिए प्रवक्ता नियुक्त किया हुआ था।

डाक्टर टी.पी. सिंह पहले ही दिन 24 घण्टे काम कर रहे थे। मामूली लक्ष्ण पाए जाने के पश्चात डाक्टर टी.पी. सिंह ने टेस्ट करवाया था। उनकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।

सेहत विभाग में हड़कंप है। पता चला है कि डाक्टर पूनम भी बस्तीयात ईलाके में मैडीकल आफिसर हैँ।  इसके साथ ही जालंधर के एक सिविल जज की रिपोर्ट भी पोज़िटिव है।

गोपाल नगर में कोरोना संक्रमण

बीते दो दिनों में जालंधर के गोपाल नगर मे दो मरीज़ों की मौत का समाचार है। बीते दिन आढ़ती की मृत्यु हुई थी, अभी पता चला है कि आज सुबह भी एक मरीज़ की मौत हुई है।

इन ईलाकों के हैं मरीज़

अवतार नगर, संगल सोहल, गांव चोहकां, डायमंड जुबली इंकलेव, मोहल्ला नंबर 29, जालंधर कैंट, लाजपत नगर, होल्ड ग्रीन एविन्यू, पक्का बाग, जी.टी.बी. नगर, ए.जी.आई. स्मार्टहाऊस, आजाद नगर, कालिया कालोनी, गुरू संत नगर, संगल सोहल, मंडी रोड़, कृष्णा नगर, रोज़ पार्क, पिंड डल्ला, भोगपुर, रसीला नगर, जे.पी. नगर, अनूप नगर, गोबिंद नगर, हरदियाल नगर, न्यू संत नगर, दिलबाग नगर, एक्सटैंशन, गोपाल नगर, खिंगरा गेट, शाहकोट के कंगना, आजाद नगर, रिशी नगर, कलगीधर नगर, धर्मकोट, बाबा बुड्डा जी इंकलेव, गांव चु्म्मो, आदमपुर ईलाके के हैं।