पठानकोट (ब्यूरो): पंजाब के सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है। पिछले करीब तीन माह से कोरोना मरीज़ों का इलाज कर रहे पठानकोट के सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। आज सुबह तीन अन्य मरीज़ों की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है।

सिविल सर्जन डाक्टर विनोद सरीन की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद अस्पताल का सारा स्टाफ सकते में है।

जानकारी के मुताबिक़ बीते दिन तबीयत ख़राब होने के कारण उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था।

उनकी रिपोर्ट आज पॉज़िटिव आई है। सिविल सर्जन लगातार डियूटी पर होने के कारण अस्पताल का स्टाफ़ उनके सम्पर्क में था

डाक्टर सरीन को तुरंत सरकारी अस्पताल अमृतसर भेज दिया गया है, क्योंकि पठानकोट सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं है।

सेहत विभाग द्वारा सिविल सर्जन की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट लिया जा रहा है।