Prabhat Times
जालंधर। सावधान! कमिश्नरेट पुलिस ने एलर्ट जारी किया है। इंटरनेशनल नंबरो से कॉलिंग, इंटरनेट कॉलिंग करके लोगों को परेशान करने वाले युवक को पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपी के संभावित स्कैच जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर इस शक्ल के किसी भी व्यक्ति की कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।जानकारी मिली है कि जालंधर के थाना नई बारादरी में कुछ दिन पहले केस दर्ज किया गया है।
जिसमें शहर के प्रतिष्ठित कानूनविद् ने पुलिस में शिकायत दी है कि कुछ समय से इंटरनेट कालिंग और इंटरनैशनल नंबरों से उनके नंबरों पर फोन करके उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है।
इस मामले में जांच के पश्चात कमिश्नरेट जालंधर के थाना नई बारादरी में आर्ई.टी. एक्ट की धारा 67 के अधीन केस दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गहराई से टैक्नीकल तरीके से की गई जांच के पश्चात पुलिस को कई सुराग मिले हैं।
जिसके आधार पर कमिश्नरेट जालंधर पुलिस ने आज आरोपी के स्कैच जारी किए गए हैं।
कमिश्नरेट पुलिस अधिकारीयों ने जनता को एलर्ट करने के साथ साथ अपील की है कि इस शक्ल के व्यक्ति को देखा जाए तो तुरंत कमिश्नरेट पुलिस के 95929-18501, 9592918502 पर सूचित किया जाए।

ये भी पढ़ें