Prabhat Times
लुधियाना। कोरोना संक्रमण ने लुधियाना प्रशासन की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने संडे लाकडाउन का ऐलान किया है और साफ कर दिया कि संडे को सिर्फ केमिस्ट की दुकानें खुली रहेंगी बाकी किसी को भी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जरूरी वस्तुओं की आड़ में भी कोई दुकान नहीं खोली जाएगी। यहां तक कि दूध, सब्जी जैसी वस्तुओं की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। जो दूधवाले घर-घर जाकर सप्लाई देते हैं उन्हें दूध की सप्लाई देने की छूट होगी लेकिन दुकान पर वह भी दूध नहीं बेच सकेंगे। जिन फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन यूनिट हैं वह चलते रहेंगे लेकिन उन्हें भी बाकी सभी नियमों का पालन करना होगा।
डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने लुधियानावासियों को दो टूक कह दिया कि अब नरमाई का समय चला गया है और अब जिला प्रशासन नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि संडे को माल, होटल, रेस्टोरेंट, सब्जी की दुकान, राशन की दुकान समेत हर तरह की दुकानें बंद रहेंगी।
डीसी ने कहा कि जो भी जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना करेगा पुलिस उनके खिलाफ पर्चे दर्ज करने के साथ गिरफ्तार भी करेगी। डीसी ने कहा कि रविवार को केमिस्ट, आक्सीजन से संबंधित बिजनेस व अस्पताल खुले रहेंगे। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक आ जा सकेगा।
डीसी ने लुधियानावासियों को कहा है कि अगर शहर को हंसता बसता देखना चाहते हो तो अपनी जिम्मेदारी निभाओ। प्रशासन जो आदेश जारी करता है उसे गंभीरता से लें। जो लोग अब तक वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे वह वैक्सीन लगवा दें।
इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं पर भी तय मानकों से ज्यादा भीड़ एकत्रित न करें। अब प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ पर्चे दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। नियम न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

संडे लाकडाउन में ये चीजें रहेंगी बंद

  • जिले में सभी शापिंग माल बंद रहेंगे।
  • केमिस्ट को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।
  • किरयाना, दूध व सब्जी की सभी दुकानें बंद रहेंगी। घर-घर जाकर कर सकेंगे सप्लाई।
  • सभी रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।

लाकडाउन में इनको मिलेगी छूट

  • जिले में सभी इंडस्ट्रियां खुली रहेंगी, कोई भी कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं होगी।
  • जिले के अंदर व हाईवे पर आवाजाही जारी रहेगी।
  • बस-रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट खुले रहेंगे।
  • अस्पताल, क्लीनिक व नर्सिंग होम आम दिनों की तरह खुले रहेंगे।
  • दवाइयों व अन्य मेडिकल सुविधाएं देने वाली दुकानें खुली रहेगी।
  • पेट्रोल पंप व गैस स्टेशन भी खुले रहेंगे।
  • केवल, टेलीकाम व मीडिया संस्थानों में काम करने वाले लोगों को भी लाकडाउन में छूट
  • एटीएम भी खुले रहेंगे।
  • गेस्ट को ठहरने की सुविधा देने के लिए होटल भी खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें